पुडुचेरीः पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और केंद्र सरकार के बीच खींचतान लगातार जारी है. राज्य में कभी योजनाओं को लागू करने तो कभी किसी आदेश को पलटने को लेकर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उप-राज्यपाल किरण बेदी के बीच मतभेद की खबर अक्सर देखने को मिलती रहती है. खींचतान से परेशान मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि सरकार इससे बेहतर तो पुडुचेरी को 'ट्रांसजेंडर' ही घोषित कर दे.


एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नारायणसामी ने कहा, ''जीएसटी समेत कई योजनाओं के लिए केंद्र सरकार अपनी सुविधानुसार पुडुचेरी को ट्रीट कर रही है जबकि अन्य कार्यक्रमों के लिए पुडुचेरी के साथ केंद्रशासित प्रदेश जैसा व्यवहार किया जा रहा है.''


आगे उन्होंने कहा, ''हम न तो यहां हैं और न वहां. इसलिए हम निवेदन करते हैं कि केंद्र सरकार पुडुचेरी को 'ट्रांसजेंडर' घोषित कर दे. हम एक अनिश्चित और जोखिम भरी स्थिति में हैं. सरकार के रवैये के कारण प्रशासन को कई सारी रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है.''





इससे पहले नारायणसामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी को तानाशाह बताया था. नारायणसामी ने किरण बेदी की आलोचना करते हुए कहा था, ''वह एक तानाशाह की तरह काम कर रही हैं और जर्मन तानाशाह ऐडॉल्फ हिटलर की बहन लगती हैं. वह मंत्रिमंडल के हर फैसले में बाधा बनकर खड़ी हो जाती हैं.''


इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था, ''जब भी मुझे किरण बेदी की ओर से हमारे फैसलों को नामंजूर करने से जुड़ी फाइलें मिलती हैं तो मेरा खून खौल उठता है और मैं झुंझला जाता हूं.''


यूपी कांग्रेस के 11 वरिष्ठ नेताओं को पार्टी का नोटिस, ये है वजह


Nawab Malik का BJP पर बड़ा हमला, कहा- महाराष्ट्र को दिल्ली का तख्त नहीं झुका पाया