चेन्नईः गली मोहल्लों के चौक पर हांफते बैठे कुत्तों को देखकर यूं तो लोग डर जाते हैं. इन आवारा कुत्तों से बच कर निकलने की कोशिश करते हैं. लोगों के अंदर यह डर होता है कि कहीं कुत्ता उन्हें काट न ले. क्योंकि, आवार कुत्तों को काटने से रेबीज का खतरा होता है. लेकिन, अगर कुत्तों की बात की जाए तो सबसे वफादार जानवर में इनकी गिनती होती है.

कुत्तों की वफादारी का कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों चेन्नई के पार्क टाउन स्टेशन देखने को मिल रहा है. प्लेटफॉर्म पर पड़ा रहने वाला एक आवारा कुत्ता इन दिनों यात्रियों के बीच कौतूहल का विषय बन गया है.

यह कुत्ता उन यात्रियों पर भौंकता है जो स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलते वक्त रेलवे पटरी पार करते हैं. यह कुत्ता उन यात्रियों पर भी भौंकने लगता है जो चलती ट्रेन में या तो चढ़ने या उतरने की कोशिश करते हैं.

एक डेली यात्री ने बताया, ''पिछले कई सालों से मैं रोजाना ट्रेन में सफर करता हूं. यह कुत्ता उन लोगों पर भौंकने लगता है जो चलती ट्रेन में चढ़ते हैं या उतरते हैं. जो लोग सीधे पटरी पार कर प्लेटफॉर्म पहुंचते हैं ऐसे लोगों को भी देखकर यह भौंकने लगता है.''

एक अन्य यात्री ने बताय कि यह कुत्ता यात्रियों के लिए परेशानी का सबब नहीं बल्कि दोस्त है. यह कुत्ता लोगों को जागरुक कर रहा है. यात्रियों ने बताया कि यह कुत्ता रेलवे पुलिस के साथ गश्त भी करता है.

अगर मेरे जलेबी खाने से प्रदूषण बढ़ा तो मैं हमेशा के लिए जलेबियां छोड़ दूंगा- गौतम गंभीर

यूपी में अब बिना पैसे मंत्री जी को भी नहीं मिलेगी बिजली