Kedarnath Dham: बम भोले की गूंज के साथ एक बार फिर बाबा केदारनाथ के पट खुल गए हैं. दरअसल बाबा केदारनाथ (Kedarnath Dham) की पंचमुखी उत्सव डोली अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए केदारनाथ पहुंच गई. मंदिर के रावल ने बाबा की डोली लेकर अंदर प्रवेश किया. इसके साथ ही छह मई यानी आज केदारनाथ के कपाट सुबह छह बजकर पच्चीस मिनट पर आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गए हैं. 


इस दौरान CM पुष्कर धामी भी मौजूद रहें और पूजा आर्चना की. इस मौके पर मंदिर परिसर को पूरी तरह फूलों से सजाया गया है. मंदिर का पट खुलने के साथ ही अब श्रद्धालु नियमानुसार पूजा आर्चना कर सकेंगे. बता दें कि कपाट खुलने से पहले ही पूजा अर्चना करने के लिए गुरुवार को केदारनाथ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था. वहीं डीएम मयूर दीक्षित (DM Mayur Dixit) श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. कुछ स्थानों पर टॉयलेट की कमी है जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. 





कब निकली थी पंचमुखी उत्सव डोली 


शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली ने दो मई को प्रस्थान किया था. डोली ने अपना पहला रात्रि प्रवास गुप्तकाशी में किया और तीन मई को बाबा की डोली रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंची थी. गुरुवार की सुबह डोली ने फाटा से प्रस्थान किया और गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंची. यहां से डोली बुधवार की सुबह केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया और देर शाम को डोली धाम पहुंची. इसके बाद छह मई को बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए. डोली के साथ हजारों की संख्या में भक्त साथ चल रहे थे. गौरीकुंड में डोली के पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया. वहीं सुबह तप्त कुंड में स्नान करने के बाद डोली धाम के लिए रवाना हुई.


ये भी पढ़ें:


Lalitpur Rape Case: नाबालिग से रेप की घटना पर विपक्ष हमलावर, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल