नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत केंद्र द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने यह भूख हड़ताल की. चंद्रबाबू नायडू के हड़ताल स्थल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी पहुंचे. हालांकि दिलचस्प बात ये है कि शिवसेना सांसद संजय राउत भी वहां पहुंचे थे. इससे पहले सुबह को चंद्रबाबू नायडू की इस भूख हड़ताल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे थे.
इस भूख हड़ताल के दौरान चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार देश को बांटने का काम कर रहे हैं. ये लोग लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. कुल मिलाकर वो इससे राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है नायडू 12 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी देंगे.
चंद्रबाबू नायडू का आज का कार्यक्रम - सुबह 7 बजे राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और सुबह 7.45 बजे आंध्र प्रदेश भवन में आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा रात 8 बजे चंद्रबाबू नायडू का समापन भाषण होगा.