नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की नई महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखनऊ में रोड शो कर रही हैं. इस बड़ी जिम्मेदारी के मिलने के बाद वह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की कोशिशों में अभी से लग गईं हैं. आज जहां बतौर पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी वह अपने पहले रोड शो व्यस्त हैं तो इसी बीच उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने उनके लिए एक भावुक पोस्ट फेसबुक पर लिखा है.

रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, 'तुम एक सच्ची दोस्त, परफेक्ट वाइफ और मेरे बच्चों के लिए बेस्ट मां साबित हुई हो. आज के दिन दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक माहौल है, मुझे पता है तुम अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाओगी.' वाड्रा ने आगे लिखा, 'हम प्रियंका को देश के हवाले करते हैं, भारत की जनता इनका ध्यान रखे.'

बता दें कि लखनऊ में प्रियंका गांधी का रोड शो चल रहा है. प्रियंका को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है. प्रियंका हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रही हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी का फूल-मालाओं से स्वागत कर रहे हैं.

इस रोड शो के जरिए जहां प्रियंका कांग्रेस पार्टी की शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं वाड्रा का पोस्ट यह दिखाता है कि वह अपनी पत्नी के हर कदम पर उनका साथ देने के लिए तैयार खड़े हैं. बता दें कि इस रोड शो में प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष और उनके भाई राहुल गांधी भी हैं.

ये भी देखें