चंडीगढ़-पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए आज मतदान होगा. बता दें कि पंजाब में आठ नगर निगमों-अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा तथा 109 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा. गौरतलब है कि 2302 वार्डों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं. वही कुल उम्मीदवारों में से 2832 निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं. भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और बसपा के उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1003, 1606 और 160 है.


17 फरवरी को होगी मतगणना


मतदान के लिए आयोग ने 4102 मतदान केंद्र बनाए हैं और इनमें से 1708 को संवेदनशील और 861 को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है. शाम चार बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा. वहीं मतगणना 17 फरवरी को होगी. मतदान के लिए लगभग 7,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लगाई गई हैं और कुल 25,010 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.


चुनाव  के लिए 30 IAS और PPS पर्यवेक्षकों के रूप में प्रतिनियुक्त


स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगभग 19,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 39,15,280 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 20,49,777 पुरुष, 18,65,354 महिला और 149 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 30 आईएएस/पीसीएस अधिकारियों को पर्यवेक्षकों के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. बता दें कि इन चुनावों में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.


अकाली दल और बीजेपी लड़ रहे अलग-अलग चुनाव


राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कृषि कानूनों को लेकर पिछले साल भगवा दल के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद यह पहला चुनाव है जिसमें अकाली दल और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें


बिहार: स्वास्थ्य विभाग का फैसला, OTP भेजकर RT-PCR जांच कराने वालों का किया जाएगा वेरिफिकेशन


पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें धर्मेंद्र प्रधान ने किसे दोषी ठहराया