चंडीगढ़:  हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की कार पर प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा कथित हमले की घटना के संबंध में सिरसा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मामले दर्ज किए थे. इसमें राजद्रोह, लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा पहुंचाना, निर्वाचित प्रतिनिधि की हत्या का प्रयास, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे मामले शामिल थे.


पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार


इस बीच गिरफ्तारी के विरोध में किसानों का एक समूह बाबा भूमन शाह जी चौक के निकट धरने पर बैठ गया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है. सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया, ‘‘पांच प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. उससे पहले पिछले दो दिन में घटना के वीडियो फुटेज का विश्लेषण किया गया. तस्वीरों और सबूत के आधार पर पहचान में आए पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई.’’ उन्होंने बताया कि रविवार को घटनास्थल के पास मौजूद लोगों की भी पहचान की गई है और आगे की कार्रवाई घटना में उनके शामिल होने पर निर्भर करती है.


डिप्टी स्पीकर की कार पर हमला मामला 


इधर राज्य सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सिरसा जिला पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह का स्थानांतरण और निरीक्षक स्तर के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया. विधानसभा के डिप्टी स्पीकर गंगवा ने मंगलवार को कहा कि रविवार को उनके वाहन पर पत्थर बरसाने वालों को किसान नहीं कहा जा सकता. सिरसा में रविवार को काले झंडे लेकर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बाहर दिन में किसान जमा थे और उन्होंने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.


इस दौरान हिसार के नलवा से भाजपा विधायक गंगवा एक समारोह में शामिल होने के बाद विश्वविद्यालय से बाहर निकल रहे थे तभी प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार को निशाना बनाया. पुलिस की भारी मौजूदगी के बाद भी कुछ लोगों ने वाहन को घेर लिया और वाहन पर मुक्के मारने लगे. पुलिस ने बताया कि गंगवा के वाहन को पुलिसकर्मी जब इलाक़े से सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में लगे थे तो वाहन पर पथराव भी किया गया. गंगवा को इस घटना में कोई चोट नहीं आईं. 


महाराष्ट्र: ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं छात्रों के लिए 5,947 स्कूल खुले, शिक्षा विभाग ने दी जानकारी


असम: हथिनी और उसके बच्चे पर लगा एक लड़के की हत्या का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में