पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अब राजकोट-गोवा के बीच पहली बार सीधी उड़ान की शुरुआत कल से हो गई है. देश भर से गोवा की सैर करने लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. तटीय राज्य को वायु मार्ग से जोड़ने की कवायद काफी लंबे से चल रही थी.


राजकोट-गोवा के बीच सीधी उड़ान की शुरुआत 


दोनों जगहों के बीच सुविधाजनक यात्रा का विकल्प तलाश रहे यात्रियों को उड़ान के शुरू होने से बड़ी राहत मिली है. नई फ्लाइट के शुरू होने पर राजकोट एयरपोर्ट प्राधिकरण ने वाटर कैनन से पानी की बौछार देकर स्वागत किया. 






एयर कनेक्टिविटी होने से व्यापारी वर्ग में खुशी


गोवा जहां पर्यटन का केंद्र है तो वहीं राजकोट व्यापार का प्रमुख स्थल है. कारोबारियों की लंबे समय से मांग थी कि राजकोट को गोवा से भी जोड़ा जाए. उम्मीद की जा रही है कि नई पहल से न सिर्फ कारोबार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य के लिए पर्यटन को बढ़ाने का भी अनुकूल माहौल होगा. 


कोरोना काल के बाद से ठप पड़े विमान उद्योग में तेजी देखी जा रही है. वर्तमान में, राजकोट की सीधी हवाई कनेक्टिविटी दिल्ली और मुंबई से है. राजकोट एयरपोर्ट पड़ोसी शहरों मोरबी और जामनगर का भी स्वागत करता है. अब, तीनों जिलों के शहरियों को गोवा की खुशगवार यात्रा का तोहफा मिला है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में रेलवे परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन


AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताए कोरोना की तीसरी लहर के कारण, हो जाए सावधान