केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को पंजाब रोडवेज के निदेशक के रूप में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी परमजीत सिंह को पदोन्नति के वास्ते एक अधिकारी के नाम की सिफारिश करने के लिए कथित रूप से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 


अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने छापेमारी की थी, जहां सिंह पंजाब के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव को पदोन्नति के लिए अधिकारी के नाम की सिफारिश करने के लिए रिश्वत के पैसे कथित तौर पर प्राप्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति से सिंह ने कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी, उसने सीबीआई से शिकायत की थी.


सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, ‘‘यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति के लिए पंजाब के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव से नाम की सिफारिश करने के लिए शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.’’ उन्होंने कहा कि यह भी आरोप लगाया गया कि रिश्वत की राशि पर बातचीत हुई और आरोपी दो लाख रुपये स्वीकार करने के लिए तैयार हो गया.


जोशी ने कहा, ‘‘उक्त निदेशक (सिंह), पंजाब रोडवेज, चंडीगढ़ ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को धमकी दी कि यदि उसे उक्त रिश्वत की राशि नहीं दी गई तो उसे परिणाम भुगतना होगा’’


अधिकारियों ने कहा कि शिकायत मिलने और प्रारंभिक सत्यापन के बाद सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर सिंह को दो लाख रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेते हुए पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि सिंह की गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है. जोशी ने कहा, ‘‘आज चंडीगढ़ और मोहाली में आरोपी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है.’’


ये भी पढ़ें- ABP Cvoter Survey On Budget: 4 लोगों के परिवार के लिए हर महीने कितनी आय होनी चाहिए? लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब


ABP C Voter Survey: गर्मी शांत करने वाले CM Yogi के बयान को कैसे देखते हैं? लोगों के जवाब ने चौंकाया