ABP News Cvoter Survey On Budget: पांच राज्यों में चुनावी संग्राम के बीच कल यानी मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी से जूझ रहे देश को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग और निचले तबके के लोगों को इस दौरान गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि धीरे धीरे ज़िंदगी पटरी पर भी लौटती दिख रही है. इस बीच आम बजट को देखते हुए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए बजट से जुड़ा खास सर्वे किया है.


सी वोटर के ज़रिए कराए गए सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि अगर चार लोगों का परिवार है तो उसकी हर महीने कितनी आय होनी चाहिए? इसके लिए सर्वे में कई विकल्प रखे गए थे. 29 फीसदी लोगों ने कहा चार लोगों के परिवार के लिए हर महीने 20 हज़ार तक आय होनी चाहिए. इसके अलावा 15 फीसदी लोगों ने कहा कि 20 से 30 हजार की आमदनी होनी चाहिए. 17 फीसदी लोगों ने कहा कि 30-40 हजार होनी चाहिए.


इसके अलावा 7 फीसदी ऐसे भी लोग मिले, जिन्होंने कहा कि इतने बड़े परिवार के लिए 40-50 हजार आय होनी चाहिए, जबकि 21 फीसदी लोगों का कहना था कि 50 हजार से 1 लाख रुपये की आमदनी हो. इसके अलावा 11 फीसदी लोग ऐसे मिले जिनका मानना था कि इतने बड़े परिवार के लिए 1 लाख से ज्यादा आय होनी चाहिए.


4 लोगों के परिवार के लिए हर महीने कितनी आय होनी चाहिए ?
Cvoter का सर्वे


20 हजार तक-29%
20-30 हजार-15%
30-40 हजार-17 %
40-50 हजार-7%
50 हजार- 1 लाख-21%
1 लाख से ज्यादा- 11%


क्या इस आमदनी को टैक्स फ्री कर देना चाहिए ?
Cvoter का सर्वे


हां- 83%
नहीं-17%


UP Election 2022: BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ Karhal सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार


Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए सांसद