TMC Anubrata Mandal Arrested by CBI: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक बड़े नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को पशु तस्करी (Cattle Smuggling Case) के आरोप में दबोचा है. इससे पहले सीबीआई ने मंडल को पेश होने के लिए कहा था लेकिन अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं हुआ. वह सीबीआई जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. आखिर सीबीआई ने मंडल को बीरभूम के बोलपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. अनुब्रत मंडल पश्चिम बंगाल के वीरभूम से टीएमसी का जिलाध्यक्ष है. आरोप है कि वह सीबीआई को चकमा देकर जांच से बचने की कोशिश कर रहा था. सीबीआई ने पशु तस्करी के मामले में मंडल से पूछताछ के लिए पांच अगस्त को नोटिस भेजा था. मंडल को सोमवार यानी आठ अगस्त को कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था.


आज सुबह सीबीआई टीम जब अनुब्रत मंडल के घर पहुंची तो सामने का दरवाजा नहीं खोला गया. सीबीआई की टीम को कुछ देर बाहर खड़ा रखने बाद अंदर आने दिया गया. टीम पीछे के गराज के रास्ते से घर में दाखिल हुई. सीबीआई की टीम में सात लोग मौजूद थे. अनुब्रत मंडल को गो तस्करी के आरोप में सीबीआई ने इसी हफ्ते दो बार समन भेजा था लेकिन वह बीमारी का कारण बताते एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुआ. गिरफ्तारी के बाद अनुब्रत मंडल को मेडीकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है. 



यह भी पढ़ें- 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना... 13 घंटे तक चली गिनती, महाराष्ट्र में पड़े IT छापे में 390 करोड़ की संपत्ति जब्त


भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये पशु तस्करी मामला सामने आने पर सीबीआई ने 2020 में बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. सीबीआई जांच के दौरान अनुब्रत मंडल का नाम मामले में आया. अनुब्रम मंडल से पहले भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. 


हाल में सीबीआई ने मंडल के करीबी सहयोगियों के कोलकाता और बीरभूम स्थित 13 ठिकानों पर छापा मारा था. सीबीआई की छापेमारी में 17 लाख रुपये की नकदी, 10 मोबाइल फोन और पेन ड्राइव समेत कई चीजें बरामद हुई थी. सीबीआई को आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले थे. अनुब्रत मंडल 1998 में की गई टीएमसी की स्थापना के बाद से ही पार्टी में है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी बताया जाता है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार बोले- उपराष्ट्रपति पद की नहीं की कभी दावेदारी, कैबिनेट विस्तार को लेकर दिया ये बड़ा बयान