Compressed Biogas In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर उत्तर प्रदेश सरकार की खास नज़रों का फ़ायदा देखने को मिल रहा है. वाराणसी को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए योगी सरकार न सिर्फ़ इसकी साज-सज्जा और इसे पर्यटक-फ़्रेंडली बनाने पर ध्यान दे रही है बल्कि इसे प्रदूषण मुक्त करने पर भी विशेष योजनाएं ला रही है. इसी कड़ी में अब वाराणसी के शहंशाहपुर में 23 करोड़ की लागत से एक कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की शुरुआत की गई है. 


सीबीजी प्लांट को कुल 7 एकड़ ज़मीन में लगाया गया है. इस प्लांट से प्रतिदिन 3150 किलो सीबीजी का उत्पादन होगा. इसमें गैस के साथ तरल और ठोस फ़र्टिलाइज़र का भी उत्पदान होगा. प्लांट में ही किसानों के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी है जिसमें किसानों को ऑर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 


सरकार का नज़रिया


इस योजना में गोपालकों से प्रतिदिन 9000 क्विंटल गोबर खरीदा जाएगा जिससे किसानों की आय बढ़ेगी. देश में कंप्रेस्ड बायो गैस के अधिकाधिक उत्पादन से पर्यावरण को लाभ मिलेगा. साथ ही कच्चे तेल व गैस आयात पर निर्भरता भी कम होगी. 


इन पदार्थों से बनेगी बायो गैस 


गोबर, प्रेस मड (चीनी की फैक्ट्रियों से निकलने वाला वेस्ट पदार्थ) और नेपियर घास से कंप्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन शुरू किया गया है. 


जैविक खाद भी बनाई जाएगी


प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में इस प्लांट के वेस्ट से जैविक खाद भी बनाई जाएगी. इसमें ठोस और लिक्विड जैविक खाद बनेगी जो ऑर्गेनिक खेती के काम आएगी. लिक्विड और ठोस खाद से कई प्रकार की अन्य खाद भी बनाई जाएंगी जो अलग-अलग फ़सल के उत्पादन में सहायक होंगी. 


अडानी टोटल गैस लिमिटेड चलाएगी प्लांट 


प्लांट को संचालित करने वाली अडानी टोटल गैस लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर विक्रमादित्य शिंदे ने बताया कि कंप्रेस्ड बायोगैस, एलपीजी से काफी सस्ती है. रोजाना 500 से 600 किलो एलपीजी का इस्तेमाल करने वाली किसी भी औद्योगिक इकाई को सीबीजी से चलाना काफ़ी सस्ता होगा. ऐसी ईकाइयों को ईंधन में क़रीब 5% की बचत होगी. इस प्लांट में 55 हजार लीटर तरल खाद और 18 हजार किलो ठोस जैविक खाद का उत्पादन होगा.


यह भी पढ़ें.


Heatwave Management: देश में बढ़ रहे पारे से पीएम मोदी चिंतित! मानसून की तैयारियों को लेकर भी की मीटिंग


Jammu And Kashmir: आंतकियों के हाथ लगी स्टील बुलेट और थर्मल इमेजिंग डिवाइस, सेना ने निपटने के लिए की है ये तैयारी