नई दिल्ली: 28 मई को महाराष्ट्र में पालघर और गोदिंया सीट पर लोकसभा उपचुनाव होंने हैं. पालघर में मुकाबला बीजेपी बनाम शिवसेना का लेकिन भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी और एनसीपी के उम्मीदवार में सीधी टक्कर है.

महाराष्ट्र: पालघर में चौतरफा मुकाबला, शिवसेना बीजेपी के बीच जुबानी जंग 

इस सीट पर एऩसीपी और कांग्रेस का गठबंधन है लेकिन इस टक्कर की अहम कड़ी तीसरा चेहरा नाना पटोले हैं. नाना पटोले 2014 में भंडारा गोंदिया सीट से बीजेपी के टिकट पर ही सांसद बने थे. मोदी से नाराज होकर नाना पटोले ने इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में आ गए. हालांकि उपचुनाव में नाना पटोले को टिकट नहीं मिला क्योंकि गठबंधन में एनसीपी ने यहां उम्मीदवार उतारा है.

नाना पटोले कुनबी समाज से आते हैं जिसके भंडारा गोंदिया सीट पर सबसे ज्यादा वोटर हैं. गौरतलब है कि नाना पटोले ने पिछले चुनाव में प्रफुल्ल पटेल को हराया था. नाना पटोले के साथ आने से एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को जीत की उम्मीद है. एनसीपी ने नाना पटोले के कुनबी समाज से ही अपना उम्मीदवार बनाया है.