नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज दिल्ली की एक अदालत में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध सदस्य शेख अब्दुल नईम के खिलाफ चार्जशीट दायर किया. इसके अलावा एनआईए ने नौ अन्य के खिलाफ पाकिस्तान में मौजूद आकाओं के निर्देश पर भारत में लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों को पुनर्जीवित करने की कथित रूप से तैयारी करने के मामले में चार्जशीट दायर किया.

एनआईए ने जिला न्यायाधीश पूनम ए बांबा की कोर्ट के सामने अंतिम रिपोर्ट दायर करके दस लोगों को आरोपी बनाया. इसमें से पांच को गिरफ्तार किया गया है जबकि पांच अन्य फरार हैं. चार्जशीट में उन दो का नाम भी शामिल है जो सरकारी गवाह बन गये हैं. आरोपियों को गैरकानूनी क्रियाकलाप (रोकथाम) कानून, पासपोर्ट कानून, आधार कानून और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है.