शांतिनिकेतन: विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शरीक होने के लिए आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान पानी की कमी को लेकर छात्रों से माफी मांगी. आज पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा, ‘‘ जब मैं आ रहा था , मैंने देखा कि कुछ छात्र मुझे संकेत कर रहे थे कि उनके पास पेयजल नहीं है. विश्वविद्यालय का कुलाधिपति (चांसलर) होने के नाते इस समस्या के लिए मैंने छात्रों से माफी मांगी.’’

प्रधानमंत्री के पहुंचने से ठीक पहले दीक्षांत समारोह के आयोजन स्थल आम्र कुंज में कुछ हंगामा देखने को मिला क्योंकि छात्र पानी की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों ने आरोप लगाया कि उनमें से कुछ बीमार पड़ गए क्योंकि वहां पानी और दूसरी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी.

हालांकि, यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी लोग बाहरी थे और उनका विश्व भारती से कोई लेना देना नहीं है. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान कर ली गई और उनसे आयोजन स्थल से जाने को कहा गया.