उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बुलडोजर कार्रवाई की जा रही. वहीं, आज बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद एमसीडी की ओर से अवैध निर्माण और आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चला. कई लोगों के घर और दुकानें मलबे में ढेर हो गए. कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया. दो घंटे तक बुलडोजर कार्रवाई चली. आइए जानते हैं कि हाल-फिलहाल किन राज्यों में बुलडोजर चला है.

मध्य प्रदेश में कब-कब चला बुलडोजर

3 अप्रैल 2022

  • जबलपुर- अपराधी अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध अवैध वसूली, बुलवा कर मारपीट करना, आर्म्स एक्ट, वन्य प्राणी अधिनियम, हथियारों से लैस होकर हत्या करना, धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों के मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने बुलडोजर चलाकर अब्दुल रज्जाक के नेशनल हाइवे-12 पर किये गए अवैध कब्जे हटाए गए.

22 मार्च 2022

  • शहडोल- शहडोल जिले में एक युवती से गैंगरेप के मुख्य आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी के मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया.

31 मार्च

  • रीवा- महंत सीताराम दास पर 16 साल की नाबालिग से रेप का आरोप लगा. ये वारदात राजनिवास (सर्किट हाउस) में हुई थी. 31 मार्च को आरोपी महंत सीताराम दास के मकान को ढहा दिया गया.

20 मार्च

  • श्योपुर- जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला आया. पुलिस ने पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों मोहसीन, रियाज और सहबाज के घरों पर बुलडोजर चलाया.

19 मार्च

  • रायसेन- रायसेन जिले में शनिवार 19 मार्च को दो समुदायों में झड़प के बाद माहौल बिगड़ गया था. एक पक्ष की तरफ से गोलीबारी की गई थी. इसमें एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला.

25 मार्च

  • छतरपुर- शहजाद खान उर्फ सोनू स्टोप पर छतरपुर जिले के अनेक थानों में 18 मामले दर्ज हैं. वहीं योगेश पंडा पर चार साल में 11 मामले दर्ज हैं. जिनमें लूट, मारपीट, हत्या के मामले दर्ज है. प्रशासन ने दोनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया.

7 अप्रैल

  • शाजापुर जिले में गुलना तहसील के पंपापुर में एक ही परिवार के मिथुन, लखन और हनुमंत के मकानों पर शिवराज का बुलडोजर चला और तीनों के मकानों को धराशाही कर दिया गया. यह तीनों लंबे समय से अपराध में शामिल हैं. इन तीनों पर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, अवैध शराब जैसे 3 मामले दर्ज हैं.

3 अप्रैल

  • सिवनी जिले के छपारा डुंगरिया मोहल्ले में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया व रविवार 3 अप्रैल को आरोपी का घर को बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया.

कर्नाटक

  • रामनवमी पर हवेरी में हिंसा के बाद कर्नाटक में भी दंगाईयों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग उठी, जिस पर सीएम बस्वराज बोम्मई ने कानून के दायरे में कार्रवाई करने की बात कही.

योगी 2.0 का एक्शन- यूपी में बुलडोजर

  • 28 मार्च - प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान पर बुलडोजर चला.
  • 30 मार्च- लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बसपा नेता फहाद के अपार्टमेंट पर चल रहा बुलडोजर.
  • 3 अप्रैल 2022- लखनऊ में मनीष गुप्ता हत्याकांड केस में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह के मकान पर बुलडोजर चला.
  • 6 अप्रैल 2022 – पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के अवैध माई सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया.
  • 6 अप्रैल 2022 - कैराना विधायक नाहिद हसन के चाचा की अवैध संपत्तियों पर चला योगी का बुलडोजर.
  • 7 अप्रैल 2022 - सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर.

गुजरात में चला बुलडोजर- 

15 अप्रैल 2022

  • आणंद, गुजरात- आणंद जिले खंभात में सरकारी जमीन और उसके आसपास के बीच जो अवैध अतिक्रमण था उस पर बुलडोजर चला.
  • रामनवमी के दिन जिस दिन हिंसा और पथराव हुए थे उस इलाके में स्थानीय प्रशासन ने की कार्रवाई. 

ये भी पढ़ें- 

जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन पर जानें क्या है केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का पहला रिएक्शन

अब बचा ही क्या है, सबकुछ तो खत्म कर दिया गया... जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक बाद बोलीं महिला