प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (5 फरवरी, 2024) को संसद में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी नेताओं का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री के पद से हटाने के लिए कई प्रयास किए गए. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यूपीए सरकार ने ओबीसी समुदाय के साथ न्याय नहीं किया, अन्याय ही किया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाण पर अपने धन्यवाद प्रस्ताव पर संबोधन दे रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अति पिछड़ा व्यक्ति बर्दाशत नहीं हुआ और उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को प्रतिपक्ष के नेता के रूप में स्वीकार करने से भी मना कर दिया था.


पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर को पद से हटाने के प्रयास किए
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस की यूपीए सरकार ने ओबीसी समुदाय के साथ भी कोई न्याय नहीं किया, अन्याय किया. इन लोगों ने ओबीसी नेताओं का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कुछ दिन पहले जब कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया गया , हमने वो सम्मान दिया. याद करिए उस कर्पूरी ठाकुर को.' पीएम मोदी ने आगे कहा कि अति पिछड़े समाज से ओबीसी समुदाय से उस महापुरुष के साथ क्या व्यवहार हुआ था. 1970 में बिहार के मुख्यमंत्री बने. उनको पद से हटाने के लिए कैसे-कैसे खेल खेले गए थे. उनकी सरकार अस्थिर करने के लिए क्या कुछ नहीं किया गया था. 


पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'कांग्रेस को अति पिछड़ा व्यक्ति बर्दाशत नहीं हुआ था. 1987 में जब कांग्रेस के पास पूरे देश में उनका झंडा फहरता था. सत्ता ही सत्ता थी तब उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को प्रतिपक्ष के नेता के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिया और कारण क्या दिया. वो संविधान का सम्मान नहीं कर सकते.'


पीएम मोदी ने खुद को बताया सबसे बड़ा ओबीसी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जिस कर्पूरी ठाकुर ने पूरा जीवन लोकतंत्र के सम्मान के लिए और संविधान की मर्यादाओं के लिए खपा दिया, उनका अपमान करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के हमारे साथियों को आजकल इस पर बहुत चिंता होती है कि सरकार में ओबीसी के कितने लोग हैं, कितने पद पर हैं उसका हिसाब-किताब करते रहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हंसते हुए अपनी ओर इशारा करते हुए कहा, 'मैं हैरान हूं कि इन्हें सबसे बड़ा ओबीसी नजर नहीं आता है. आंखें बंद करके बैठ जाते हैं.' 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़ें:-
Sudhanshu Trivedi in Rajya Sabha: राम, राहुल और नेहरू का जिक्र कर राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे सुधांशु त्रिवेदी, जानें क्या-क्या कहा