बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के एक ड्रोन को शनिवार (20 मई) की सुबह मार गिराया. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को प्रभावित करने की कोशिश का अमृतसर सेक्टर में तैनात जवानों ने करारा जवाब दिया.


शनिवार तड़के सुबह बीएसएफ ने ड्रोन से बंधे संदिग्ध नशीले पदार्थों से भरा एक बैग बरामद किया है. पंजाब के अमृतसर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर एक रात में मार गिराया जाने वाला भारत का यह दूसरा ड्रोन है. 






क्या बोले बीएसएफ के प्रवक्ता?
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि दोनों घटनाएं अमृतसर जिले के अग्रिम इलाकों में हुईं. उन्होंने बताया कि पहला ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके’ अमृतसर के उधर धारीवाल गांव से बरामद हुआ. प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित हवाई यान (यूएवी) को मार गिराया.


उन्होंने बताया कि दूसरा ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300’ अमृतसर के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की. प्रवक्ता के अनुसार, दूसरे मामले में ड्रोन से दो पैकेट जुड़े हुए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई है.


हाल ही में बीएसएफ-पंजाब पुलिस ने की थी बैठक
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की ऑपरेशनल स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार को यहां सीमावर्ती जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की एक संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सीमा पार समर्थन से सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाले अपराधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया और बीएसएफ और पुलिस की ऑपरेशनल स्थिति को बढ़ाने के लिए आपसी सहमति बनी. 


बीएसएफ ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि बैठक में आतंकवादी-गैंगस्टर-तस्कर आपराधिक गठजोड़ के उभरते रुझानों, मादक पदार्थो की तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों, काउंटर ड्रोन उपायों के क्षेत्र में क्षमता निर्माण और वास्तविक समय के आधार पर कार्रवाई योग्य सूचनाओं के तेजी से आदान-प्रदान पर विचार-विमर्श किया गया.


Rs 2000 Note Exchange: दो हजार के नोट पर जबरदस्त सियासत, कांग्रेस बोली- जब बंद ही करना था तो लाए क्यों, बीजेपी ने गिनाए फायदे