Retreat Ceremony: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में बेहतरी लाने और सीमाओं को और सामान्य बनाने के मकसद से जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में वाघा बॉर्डर की तर्ज पर बीटिंग रिट्रीट परेड शुरू की गई. इस मौके पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के भूले भटके युवाओं को मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की.


अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आ रहे हैं या जम्मू कश्मीर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बीएसएफ में वाघा बॉर्डर की तर्ज पर जम्मू से करीब 40 किलोमीटर दूर आरएसपुरा सेक्टर में बीटिंग रिट्रीट परेड की शुरुआत की है. इस परेड की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस यानी 2 अक्टूबर को की गई.


बीएसएफ के स्पेशल डीजी (वेस्टर्न कमांड) एन एस जम्वाल का दावा है कि इस बीटिंग रिट्रीट परेड स वह न केवल दोनों देशों के बीच शांति का संदेश दे रहे हैं बल्कि इससे सीमाओं को और सामान्य करने की पहल को मजबूती मिलेगी. वहीं, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में वाघा बॉर्डर की तर्ज पर शुरू की गई मीटिंग पीटी परेड को बीजेपी सांसद शांति की पहल से जोड़ रहे हैं. जम्मू से बीजेपी के सांसद जुगल किशोर शर्मा के मुताबिक, इस बीटिंग रिट्रीट परेड से भारत शांति का संदेश दे रहा है और वह हमेशा पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहता है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर के दिन इस परेड का शुरू होना इस बात का गवाह है कि भारत शांति की राह पर चलना चाहता है.


इस परेड का शुभारंभ करने पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मौके पर प्रदेश के सभी भूले भटके युवाओं को हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ पड़ोसी अशांति फैलाना चाहते हैं लेकिन उनसे निपटने के लिए सीमा पर तैनात बीएसएफ अपना काम बखूबी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस परेड के शुरू होने के बाद जम्मू पहुंच रहे हैं माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु या जम्मू कश्मीर घूमने जा रहे हैं पर्यटकों को आकर्षण का एक और केंद्र भी मिलेगा. फिलहाल ये परेड शनिवार और रविवार को आयोजित की जाएगी और आशा जताई जा रही है कि जल्द ही इस परेड को रोजाना शुरू किया जाएगा.


Jammu Kashmir News: श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की


Mount Trishul Avalanche: उत्तराखंड में हिमस्खलन की घटना में चार नौसेना अधिकारियों की मौत, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक