Tariq Anwar On BRS Rally: तेलंगाना के खम्मम में के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस की मेगा रैली पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने तंज कसा है. एआईसीसी के महासचिव ने कहा है कि ''कांग्रेस के बिना बीजेपी के खिलाफ विपक्ष मजबूत नहीं हो सकता है. खम्मम में दो या तीन मुख्यमंत्री आए. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसके बिना एक मजबूत विपक्ष की कल्पना नहीं की जा सकती.''


तारिक अनवर ने कहा, ''कांग्रेस का विचार है कि सभी विपक्षी दल एक साथ आएं और इसके लिए पार्टी लगातार प्रयास करती रहती है. इन परिस्थितियों में अगर कोई अलग से समूह बनाने की कोशिश करता है तो मैं समझता हूं कि ये विपक्ष को कमजोर करने जैसा होगा. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसकी हर राज्य में मौजूदगी है. हालांकि, कुछ दल ऐसे भी हैं जो विपक्ष में होने के बाद भी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने की कोशिश करते रहते हैं.''


AIMIM पर भी बोला हमला


तारिक अनवर ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर AIMIM बीजेपी की बी-टीम के रूप में काम कर रही है जबकि केजरीवाल और ओवैसी का काम उत्तर भारत में धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा करना है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल से केसीआर का राजनीतिक उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को कमजोर करना रहा है. यह कहा गया कि उत्तर में ये काम केजरीवाल को दिया गया और दक्षिण में केसीआर को दिया गया. उनका काम यह सुनिश्चित करना है कि विपक्षी दल कभी एकजुट न हों.


खम्मम में हुई थी बीआरएस की महारैली


बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की अध्यक्षता में खम्मम में हुई इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के उनके समकक्ष पिनराई विजयन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें: BRS Rally: KCR गैर-कांग्रेसी विपक्षी मोर्चा बनाने में जुटे, बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश, केजरीवाल, पी विजयन | 10 बड़ी बातें