नई दिल्ली: बवाना विधानसभा उपचुनाव में 24 हजार वोटों के अंतर से हार के बाद बीजेपी ने कहा कि वह इस शर्मनाक हार के पीछे के कारणों की समीक्षा करेगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी उम्मीवार वेदप्रकाश की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पराजय के कारणों की समीक्षा की जाएगी.


उपचुनाव के नतीजे आज आये, जिसमें आम आदमी पार्टी के राम चंद्र को 59,886 वोट मिले. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार वेद प्रकाश को 35,834 वोट मिले.

तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष के नाते, मैं जनादेश को स्वीकार करता हूं और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.’’ उन्होंने कहा कि परिणाम पार्टी की अपेक्षाओं के खिलाफ है.