पटना: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इसे लेकर बीजेपी ने देशभर में सीएए कानून के समर्थन में एक अभियान चलाया है. इसके तहत लोगों को एक नंबर दिया गया है जिसपर वह मिस्डकॉल करके इस कानून को अपना समर्थन दे सकते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सीएए कानून के समर्थन में जगह-जगह सभा कर रहे हैं. अब बिहार बीजेपी ने सीएए और एनआरसी पर जारी चर्चा के बीच एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत बीजेपी के नेता प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर परिचर्चा का आयोजन करेंगे.

सुशील मोदी रहेंगे मौजूद

इसकी कड़ी में रविवार को सीएए के समर्थन में पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में एक परिचर्चा के आयोजन किया जाएगा. आम नागरिकों तक इसका मतलब समझाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, दीघा विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि सुशील मोदी ने शनिवार को भी नागरिकता क़ानून को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स आयोजन किया. इसमें उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि देशभर में इस कानून पर कांग्रेस भ्रम फैला रही है. बेतिया में संजय जयसवाल तो कंकड़बाग़ में नित्यानंद राय रहेंगे उपस्थित

नागरिकता संशोधन बिल पर बीजेपी ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और बेतिया से सांसद संजय जयसवाल अपने लोकसभा क्षेत्र में आम जन को इस कानून के बारे में बताएंगे. इसी तरह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रविवार को पटना के कंकड़बाग में इसी मुद्दे पर एक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

नागरिकता कानून के विरोध में उपेन्द्र कुशवाह चलाएंगे अभियान

बीजेपी के उलट नागरिकता क़ानून के विरोध में रविवार को पटना में आरएलएसपी की तरफ़ से बैठक बुलायी गयी है. पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा इसका नेतृत्व करेंगे. इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए किया गया है. पार्टी पूरे बिहार में इन विषयों पर जागरूकता अभियान चलाएगी.

आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार से मांगा जवाब

बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश कुमार से नागरिकता क़ानून पर स्पष्टीकरण की मांग की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बक़ायदा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बिहार मे NPR लागू करने की घोषणा की है. गौरतलब है कि सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार आने वाले 15 मई से बिहार में एनपीआर लागू करने जा रही है. आरजेडी नेता चितरंजन ने कहा कि क्या मोदी के बयान को राज्य सरकार का बयान माना जाये. इस पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बयान देना चाहिए.