AIADMK BJP Alliance: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बीजेपी और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और AIADMK के बीच कोई टकराव नहीं है. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उन्हें एआईएडीएमके के किसी भी नेता से कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि बीते दिनों दोनो पार्टियों के बीच तनातनी की खबर सामने आई थी.
पीटीआई के मुताबिक तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा, 'पीएम मोदी एनडीए में समान विचारधारा वाले दलों को जोड़ने वाले सूत्र हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों में पीएम पद के लिए उनकी उम्मीदवारी स्वीकार करने वाले सभी लोग एनडीए गठबंधन में हैं. अन्नाद्रमुक भी इसे स्वीकार करती है.' प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, 'जिन लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है, उन्हें हाथ मिलाना चाहिए.'
1956 की घटना का किया जिक्रके. अन्नामलाई ने बताया कि उन्होंने द्रविड़ आइकन और दिवंगत मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई के बारे में कुछ बुरा नहीं कहा था और केवल 1956 की घटना का जिक्र किया था. इस वजह से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने बताया कि दिवंगत द्रमुक नेता एम करुणानिधि ने भी 1998 में मुख्यमंत्री रहते अपने कार्यकाल के दौरान इसी घटना को याद किया था.
अन्नाद्रमुक और बीजेपी वैचारिक रूप से अलगबीजेपी नेता के अनुसार वैचारिक रूप से अन्नाद्रमुक और बीजेपी अलग-अलग हैं और वैचारिक रूप से इस तरह के मतभेद कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अहम बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्नाद्रमुक मजबूत नेतृत्व के साथ देश को एकजुट रखने के पक्ष में हैं.
बता दें कि बीते सोमवार (18 सितंबर) को AIADMK के वरिष्ठ नेता ने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि गठबंधन को लेकर कोई निर्णय चुनाव के दौरान ही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: नई संसद में एसी की ठंडक से सांसद परेशान, सोनिया गांधी समेत कई सांसदों की तबीयत हुई खराब