Karnataka Eelection 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से पहले बीजेपी को कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का सपोर्ट मिलने पर अब राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई का मजाक उड़ाया और कहा कि कोई भी बोम्मई और बीजेपी नेताओं को सुनने के लिए नहीं आता है इसलिए अब इन्होंने फिल्मी सितारों का सहारा लिया है. तो वहीं, अब बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान स्वरा भास्कर का राहुल गांधी को गुलाब देने वाला फोटो शेयर कर तीखा पलटवार किया है.


कांग्रेस के बयान पर तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई (K Annamalai) ने एक फोटो शेयर की और पूछा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से गुलाब लेने के बारे में क्या कहना है. उन्होंने कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) को जवाब देते हुए कहा कि आपके प्यारे नेता ऐसी अभिनेत्री से गुलाब के फूल लेकर घूम रहे हैं जो भारत विरोधी ताकतों का समर्थन करने के लिए जानी जाती है. अब आप घबरा गए हैं क्योंकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग भी बीजेपी को चुन रहे हैं. 


सुरजेवाला ने क्या कहा था?


कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा था कि एक फिल्म स्टार कभी-कभी आईटी-ईडी के सपोर्ट करने के लिए चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा, कर्नाटक में बीजेपी का दिवालियापन साफ है. कोई भी अब सीएम बोम्मई और बीजेपी नेताओं को सुनने के लिए नहीं आता है. वे अब भीड़ खींचने के लिए फिल्मी सितारों पर निर्भर हैं. फिल्मी सितारे नहीं, जनता तय करेगी कर्नाटक का भाग्य. 


किच्चा सुदीप ने दी सफाई


आपको बता दें, 2019 में किच्चा सुदीप, यश, पुनीत राजकुमार आयकर विभाग के रडार पर आए थे. सुदीप ने उस वक्त ही साफ कर दिया था कि आईटी का छापा उनकी गलती की वजह से है. सुदीप से बीजेपी को समर्थन देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह किसी दवाब के कारण यहां नहीं आए हैं बल्कि बोम्मई के लिए अपने स्नेह और प्यार के लिए आए हैं. 






बीजेपी की स्टार पावर


माना जा रहा है कि 10 मई को होने वाले चुनावों से पहले किच्छा सुदीप ने बोम्मई को अपना सपोर्ट देकर बीजेपी की स्टार पावर में बढ़ावा दिया है. हालांकि, बीजेपी में शामिल होने और चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए सुदीप ने कहा कि वह केवल बोम्मई 'मामा' का समर्थन करेंगे. सुदीप ने कहा, वह यहां केवल इसलिए आए हैं क्योंकि बोम्मई चाहते हैं कि वह कुछ लोगों का सपोर्ट करें. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी के लिए प्रचार नहीं कर सकते. 


ये भी पढ़ें:


Explained: एमपी, राजस्थान और गुजरात… 3 राज्यों के सहारे 33 साल में कैसे पूरे देश में फैल गई बीजेपी?