नई दिल्ली: बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को होने की संभावना है जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी के प्रचार अभियान का जायजा लिया जा सकता है. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भाग लेंगे.


बैठक ऐसे समय में होगी जब सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष के बीच बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.


पार्टी के एक नेता ने कहा कि बैठक में शीर्ष नेतृत्व विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगा ताकि आने वाले दिनों में पार्टी के एजेंडे को लेकर उसका प्रचार अभियान गति पकड़े. चुनाव आयोग अगले कुछ दिन में लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.


लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, यूपी में 11 और गुजरात में 4 उम्मीदवारों का एलान


यह भी देखें