नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरु हुआ. पीएम मोदी भी संसद पहुंचे जहां बीजेपी सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी स्वागत किया गया. इस मौके पर सभी ने गले में एक खास वस्त्र भी धारण किया जो पूर्वोत्तर भारत से जुड़ा था. हाल ही में बीजेपी ने उत्तर पूर्व में बड़ी जीत हासिल की है और इसी वजह से बीजेपी सांसदों ने पीएम का अभिनंदन किया.


पूर्वोत्तर के तीन राज्यों खासकर त्रिपुरा में भाजपा की शानदार जीत से उत्साहित भाजपा के सदस्यों ने लोकसभा के भीतर और संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया. बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी जब लोकसभा में पहुंचे तो भाजपा के सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया. पार्टी के कई सदस्य अपने स्थानों पर खड़े हो गए.


इससे पहले जब प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे तो संसद भवन परिसर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सदस्यों ने उनका स्वागत किया. भाजपा नेताओं ने उनको पटका पहनाकर उनका स्वागत किया. भाजपा के सदस्य ‘जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है’ के नारे लगा रहे थे.


हाल ही में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में भाजपा ने बेहरतीन प्रदर्शन किया है. त्रिपुरा में उसने सहयोगी आईपीएफटी के साथ मिलकर 60 सदस्यीय विधानसभा में 43 सीटें जीतीं हैं.


मोदी और शाह समेत सभी बीजेपी सांसद एक ही रंग में दिखे जो उत्तर पूर्व का था. गले में पहना जाने वाले पटका हर सांसद के गले में था. कहीं इसे गमछा, कहीं अंगवस्त्रम भी कहा जाता है. पटका उत्तर पूर्व में कहा जाता है. जैसे ही मोदी और शाह संसद पहुंचे मंत्रियों और सांसदों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की.


कांग्रेस का डीएनए बीजेपी में


बीजेपी में आम तौर पर ऐसी तस्वीर दिखती नहीं जैसी आज दिखी. सभी बीजेपी सांसद मोदी और अमित शाह के करीब दिखना चाहता था. बीजेपी को लंबे वक्त से कवर कर रहे एबीपी न्यूज़ संवाददाता विकास भदौरिया का कहना है कि ये सब कांग्रेस में दिखता था जो आज बीजेपी में दिखा. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि ये बीजेपी का डीएनए नहीं है. यह बीजेपी के भीतर कांग्रेस के डीएनए इंफ्यूस होने की शुरुआत है.