Karnataka Politics: कर्नाटक की राजनीति में बुधवार (8 नवंबर) को दो नेताओं की मुलाकात ने सियासी हड़कंप मचा दिया. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की मुलाकात ने कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. इस मुलाकात को डीके शिवकुमार ने शिष्टाचार भेंट बताया. 


अब तेजस्वी सूर्या ने इस मुलाकात की वजह बता दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता से बेंगलुरु शहर के बुनियादी ढांचे से जुड़े जरूरी मुद्दों पर बात की.


तेजस्वी सूर्या और शिवकुमार के बीच क्या हुई बात?



  • बीजेपी सांसद ने लिखा, ''उन्हें (डीके शिवकुमार) बताया कि K-RIDE और BMRCL के एमडी के जरूरी पद बीते 5-6 महीनों से खाली हैं. इसके चलते शहर के लिए इन दोनों महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति में रुकावट पैदा हुई है. मैंने उनसे इन परियोजनाओं को फायदा पहुंचाने के लिए तुरंत नियुक्तियां करने का आग्रह किया. उन्होंने दोनों अनुरोधों पर तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया.''

  • बीजेवाईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या ने लिखा, ''2019 में मैंने बनशंकरी मेट्रो स्टेशन और बनशंकरी बीएमटीसी बस टर्मिनल के बीच एक स्काईवॉक का प्रस्ताव रखा था, जिससे एक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को तैयार किया जा सके. स्काईवॉक का डिजाइन भी 2019 में ही तय कर लिया गया था. उनसे इस परियोजना में तेजी लाने का अनुरोध किया. इस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया.''

  • तेजस्वी सूर्या ने लिखा, ''नम्मा मेट्रो के तीसरे चरण को राज्य सरकार ने पहले ही मंजूरी दे दी थी. हालांकि, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से कैबिनेट मंजूरी के लिए एक संशोधित डीपीआर पेश किया जाना बाकी है. इसे जल्द भेजने का अनुरोध किया गया, ताकि परियोजना को मंजूरी मिल सके और काम तुरंत शुरू हो सके. इसमें हो रही देरी से बेंगलुरु के लाखों लोगों के जीवन की सुगमता में बाधा आएगी.''

  • उन्होंने लिखा, ''उनसे मेट्रो के तीसरे चरण के साथ उसी मार्ग पर एक बहु-स्तरीय फ्लाई-ओवर बनाने पर विचार करने का अनुरोध किया, जो वेगा सिटी मॉल से नयमदहल्ली तक सड़क की परिवहन क्षमता को प्रभावी ढंग से बढ़ाएगा.'' इसी तरह कई अन्य विकास कार्यों को लेकर तेजस्वी सूर्या ने डीके शिवकुमार से बात की.


 






ये भी पढ़ें:


'लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच का आदेश दिया', BJP सांसद निशिकांत दुबे का दावा