UP Bihar BJP MLC Candidate: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (9 मार्च) को बिहार और उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, जिसमें बीजेपी ने फिलहाल 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश में 13 एमएलसी सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, जिसमें से बीजेपी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. झारखंड से बीजेपी राज्य सभा चुनाव के लिए डॉ. प्रदीप वर्मा के नाम का ऐलान किया हैं.


यूपी-बिहार से इन नामों पर लगी मुहर


बिहार से बीजेपी ने एमएलसी चुनाव 2024 के लिए मंगल पांडेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है. उत्तर प्रदेश से बीजेपी ने विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह को उम्मीदवार बनाया है.


बिहार बीजेपी में मंगल पांडेय का कद बड़ा माना जाता है. वे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई महत्वपूर्ण पद पर काबिज रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश से बीजेपी उम्मीदवार अशोक कटारिया बिजनौर के रहने वाले हैं. वह गुर्जर समाज के बड़े नेता हैं. वह फिलहाल यूपी विधान परिषद के समदस्य भी हैं. अशोक कटारिया यूपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने मार्च 2022 तक राज्य सरकार में स्वतंत्र प्रभार के साथ परिवहन मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री रह चुके हैं. 


पूर्व मंत्री रह चुके हैं उम्मीदवार


यूपी से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सिंह साल 2012 से विधान परिषद के सदस्य हैं. योगी की पिछली सरकार में वह जल शक्ति मंत्री रह चुके हैं. वह यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. बीजेपी उम्मीदवार अशोक कटारिया और मोहित बेनीवाल को पश्चिम यूपी का दिग्गज नेता कहा जाता है.










बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिस्ट जारी होने के बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले आगामी विधान परिषद् के चुनाव हेतु उम्मीदवारों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."


ये भी पढ़ें: भारत में पेपर लीक की पूरी कहानी: यूपी-बिहार से शुरुआत; 4 प्वाइंट्स में समझिए कैसे काम करता है पूरा गिरोह