नई दिल्ली. असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों, असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के बीच सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया है. बुधवार को इसे अंतिम रूप दे दिया गया. इसकी औपचारिक घोषणा आज हो जाएगी.


अमित शाह के घर हुई बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को इस सिलसिले में एक अहम बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रंजीत दास, अगप के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो, बीजेपी नेता व मंत्री हेमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे. बैठक के बाद सरमा ने ट्वीट कर बताया कि आज शाम असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा, बोडो क्षेत्रीय परिषद के प्रमोद बोरो सहित वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह और नड्डा से नयी दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने कहा गठबंधन के तौर-तरीकों पर काम जारी है और इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी.





अगप को 25 और यूपीपीएल को मिल सकती हैं 12 सीटें
सूत्रों ने बताया कि सीटों के तालमेल के मुताबिक, अगप को 25 सीटें जबकि यूपीपीएल को 12 सीटें मिल सकती हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में अगप को 14 सीटों पर जीत मिली थी. यूपीपीएल बीजेपी के साथ गठबंधन का हाल ही में हिस्सा बनी है. फिलहाल विधानसभा में उसका एक भी सदस्य नहीं है. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी बाकी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. शाह के आवास पर चली संयुक्त बैठक के बाद बीजेपी नेताओं की नड्डा के निवास पर अलग से बैठक हुई और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई.


उम्मीदवारों की पहली सूची पर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति में गुरुवार को मंथन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.


बीजेपी से अलग हुई बीपीएफ
पिछले चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने भाजपा और अगप के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार में चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है.


तीन चरणों में होगा मतदान
असम विधानसभा में 126 सीटें हैं. राज्य में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा. पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को होगा. नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है.


ये भी पढ़ें:



Sasikala Quits Politics: शशिकला के फैसले पर भतीजे दिनाकरन बोले- AMMK मेरे नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव


पश्चिम बंगाल चुनाव: TMC शुक्रवार को जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट, ये रहेगा फॉर्मूला