Bishan Singh Bedi Death:  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी का सोमवार (23 अक्टूबर) को निधन होने पर किक्रेटर से लेकर राजनेताओें ने दुख जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और क्रिकेटर इरफान पठान सहित कई लोगों ने कहा कि ये क्रिकेट जगत के लिए क्षति है. 


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''प्रसिद्ध क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर गहरा दुख हुआ. खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था और उनके अनुकरणीय गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीतें दिलाईं. वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.'' 


दरअसल, बिशन सिंह बेदी 77 साल के थे. बेदी का जन्म 1946 में अमृतसर में हुआ था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए. वह भारतीय क्रिकेट के स्पिनरों की उस स्वर्णिम चौकड़ी का हिस्सा थे जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे. 






अमित शाह ने कहा, ''महान स्पिनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के निधन से गहरा दुख हुआ. बेदी न केवल क्रिकेट जगत में अपने योगदान के कारण बल्कि पिच पर जादू बिखेरने वाले कुशल गेंदबाजी के उस्ताद के रूप में भी हमारी यादों में जीवित रहेंगे. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.''






किसने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और गेंदबाज के रूप में लोग बिशन सिंह बेदी को देश याद करता रहेगा. बेदी हमारे बीच नहीं रहे. ये क्रिकेट जगत को क्षति है.''






वहीं पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, ''हमारे सर्वश्रेष्ठ में से एक बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे. यह हमारी क्रिकेट जगत के लिए क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'' 


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,  ''भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी  का निधन अत्यंत दु:खद है. वे एक महान खिलाड़ी के रूप में हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.'' 






कांग्रेस क्या बोली?
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत के क्रिकेट लेजेंड में से एक बिशन सिंह बेदी नहीं रहे. ये दुख की बात है. वे उत्कृष्ट स्पिन गेंदबाज और फ्रेम्ड क्वार्टर के सदस्य थे. 






पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बिशन सिंह बेदी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने अपनी बाएं हाथ की गेंदबाजी से भारत को कई यादगार पल दिए. दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.'' 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- Bishan Singh Bedi Passes Away: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन