पटना: बिहार में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव से सरकारी बंगले खाली करा दिए गए हैं. अब पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बंगले में उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी रहेंगे तो वहीं पूर्व मंत्री तेजप्रताप के बंगले में बिहार विधान परिषद के सभापति प्रेम कुमार रहेंगे.


इनकम टैक्स विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में राबड़ी, तेजस्वी से पूछताछ की


दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी अब उस बंगले में रहेंगे जहां पहले सुशील कुमार मोदी रहते थे. अब तेजस्वी को एक पोलो रोड पर बने सरकारी बंगले में रहना होगा. भवन निर्माण विभाग ने नीतीश मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों को सरकारी बंगला आवंटित किया है.


बिहार मंत्रिपरिषद ने बाढ़ राहत के लिए 1935 करोड़ रुपये को दी मंजूरी


भवन निर्माण विभाग की तरफ से अभी प्रस्ताव तैयार हो रहा है. पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का 30 दिनों का समय मिलता है. निर्धारित समय में बंगला खाली नहीं करने पर विभाग की ओर से नोटिस भेजा जाता है. इसके बाद भी खाली नहीं करने पर प्रशासन खुद बंगला खाली कराता है.