First Omicron Case In Bihar: पटना के 26 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी. यह बिहार में ओमिक्रोन का पहला मामला है. राज्य स्वास्थ्य सोसायटी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार सिंह ने राज्य में ओमिक्रोन स्वरूप का पहला मामला आने की पुष्टि की है. मरीज शहर के किदवईपुरी का रहने वाला है.


वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढकर 333 हो गयी है. एक महीने पहले प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 35 के आसपास थे और अब इसमें लगभग दस गुना वृद्धि हुई है.


राज्य में कुल मिलाकर 12096 लोग इस घातक वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में इस रोग के कारण किसी की मौत होने की सूचना नहीं मिली है. प्रदेश में अब तक 7,76,738 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं राज्य में अब तक कोविड रोधी टीकों की 9.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.


देशभर मे बढ़ रहे हैं कोविड के मामले


गौरतलब है कि कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से देश ही नहीं दुनिया भर में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड के इन बढ़ते मामलों की वजह से देश भर में अलग-अलग राज्य अलग प्रतिबंधों और कोविड से सुरक्षा के एहतियाती उपाय अपना रहे हैं. नए साल के जश्न के बीच जहां कुछ राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है वहीं महाराष्ट्र में विदेश से आने वाले यात्रियों का 7 दिनों का होम क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है.


Corona Vaccination: एहतियाती खुराक के तौर पर कौन सा टीका दिया जाएगा? सरकार ने दिया ये जवाब


Sharad Pawar ने कहा- PM Modi चाहते थे कि 2019 में Maharashtra में सरकार बनाने के लिए BJP-NCP गठबंधन कर ले