Bihar Political Crisis Highlights: सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार बोले- 'अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं'

Bihar Political Crisis Highlights: नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद दोपहर को नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया और देर शाम फिर से सीएम बन गए.

एबीपी लाइव Last Updated: 28 Jan 2024 07:45 PM

बैकग्राउंड

Bihar Political Crisis Highlights: बिहार में रविवार (28 जनवरी, 2024) की शाम को नीतीश कुमार की नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ. इस दौरान जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने 9वीं...More

Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार बने सीएम तो क्या बोले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में वापस आए हैं, ये हम सबके लिए हर्ष का विषय है. उनका एनडीए में वापस आना, बिहार के विकास के लिए सुखद समाचार है. उन्होंने कहा कि ऑन रिकॉर्ड है कि जब-जब एनडीए की सरकार आई है, तब-तब बिहार में विकास की गति ने नई छलांग लगाई है. चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या लॉ एंड ऑर्डर की बात हो, एनडीए के कार्यकाल में बिहार ने हमेशा विकास किया है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में लोकसभा चुनाव में एनडीए स्वीप करेगा और विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी.