नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शानदार सफलता हासिल की है. पार्टी तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और दो सीटों पर आगे है. इस सफलता पर एआईएमआईएम ने काह कि राज्य की जनता ने उन लोगों ने माकूल जवाब दिया है जो उसे ‘वोट कटवा’ कह रहे थे.


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह हमारे लिए एक एतिहासिक क्षण है क्योंकि बिहार के लोगों ने हमें इतने वोटों से सम्मानित किया है. हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं. हमारे द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की हम पूरी कोशिश करेंगे.


बिहार से अच्छी खबर मिलने के बाद एआईएमआईएम के समर्थकों ने हैदराबाद में ओवैसी के घर के बाहर जमकर अतीशबाजी की. बता दें कि बिहार में एआईएमआईएम ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है और दो सीटों पर आगे है. जोकीहार सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने आरजेडी को मात दी है. अमौर और बहादुरगंज सीट पर एआईएआईएम आगे है.


कोचाधमन सीट पर ओवैसी की पार्टी ने जेडीयू को हराया है. बाइसी सीट पर एआईएमआईएम ने बीजेपी को हराया है.