रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी 15 साल बाद बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने और गद्दी पाने में कामयाब रही है. प्रदेश में कांग्रेस को जबर्दस्त जीत मिली है. पार्टी की इस तरह जीत की राजनीतिक पंडितों ने भी कल्पना नहीं की थी. अब मामला यहां फंसा हुआ है कि प्रदेश का सीएम कौन होगा. सीएम के नाम पर केन्द्रीय नेतृत्व और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को फैसला करना है. दावेदारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव का नाम चल रहा है.


पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति की तलाश के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को छत्तीसगढ़ भेज दिया है. उम्मीद की जा रही है छत्तीसगढ़ में आज ही सीएम पद के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.


भूपेश बघेल-


भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं. वह अपने तेवर के कारण जाने जाते हैं और विवादों में भी उनका नाम आ चुका है. छत्तीसगढ़ के सीडी कांड में भी उनका नाम आया था. इस केस में उन्होंने जमानत लेने से इनकार कर दिया था. बघेल ओबीसी जाति से आते हैं और उनकी इन तबकों में अच्छी पकड़ मानी जाती है.


भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. वह राजनीति में शुरुआत से ही सक्रिय रहे हैं और वह प्रदेश कांग्रेस के युवा अध्यक्ष भी रह चुके हैं.


जब छत्तीसगढ़ 2000 में राज्य बना था तो बघेल पहली बार पाटन सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान वह राज्य के कैबिनेट मंत्री भी रहे. साल 2003 में जब कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता से बाहर हो गई तो उन्हें विपक्ष का उपनेता बनाया गया. उनके राजनीतिक कौशल और रणनीति बनाने में गूढ़ता को देखते हुए कांग्रेस की केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें साल 2014 में प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था.


इन तमाम अनुभवों और इस विधानसभा चुनाव में पार्टी को 15 साल बाद सत्ता में वापसी दिलाने में उनकी भूमिका केन्द्रीय नेतृत्व के सामने है. ऐसे में वह प्रदेश में सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. हालांकि, अभी पार्टी में हाईकमान सीएम पद पर कैंडिडेट के नामों पर विचार किया जा रहा है. उम्मीद है जल्द ही लोगों को सीएम के नाम का पता चलेगा.


यह भी पढ़ें-


सस्पेंस खत्म: राजस्थान में पायलट पिछड़े, राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को दी CM पद की कमान

अगर सचिन सीएम बने तो सारा की बल्ले-बल्ले, भाई उमर, पिता फारूक और दादा अब्दुल्लाह रहे हैं सीएम

देखें वीडियो-