नई दिल्ली: महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव एल्गार परिषद हिंसा मामले में एनआईए ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई माओवादी के फ्रंटल संगठन कबीर कला मंच के सदस्य बताए जाते हैं. गिरफ्तारी के बाद तीनों को महाराष्ट्र की विशेष एनआईए अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए इन तीनों को 11 सितंबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है. इनके नाम सागर तात्या. राम गोरखे. रमेश मुरलीधर और महिला का नाम ज्योति राघोबा बताया गया है. यह तीनों ही महाराष्ट्र के पुणे इलाके के रहने वाले बताए गए हैं. यह तीनों ही इस मामले में नामजद भी बताए गए हैं.


एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि यह मामला दिसंबर 2017 में पुणे के शनिवारवाड़ा में हुई एल्गार परिषद के दौरान लोगों को उकसाने, भड़काऊ भाषण देने और विभिन्न जाति समूहों की दुश्मनी को बढ़ावा देने तथा जान माल की हानि से संबंधित है. इस बाबत महाराष्ट्र पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया था और एनआईए ने इस मामले की जांच 24 जनवरी 2020 को शुरू की थी.


एनआईए ने मामले की जांच के दौरान 14 अप्रैल 2020 को कथित आरोपियों आनंद तेलतुम्बडे और गौतम नवलखा को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एक अन्य आरोपी को 28 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया गया. इसका नाम एच बाबू बताया गया. आगे की जांच के दौरान एनआईए को पता चला कि इस मामले में आरोपी सागर तात्या, राम गोखले, रमेश मुरलीधर और ज्योति राघोबा जगताप नक्सली गतिविधियों और माओवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार कर रहे थे और इस षड्यंत्र में समान रूप से भागीदार भी थे.


जांच के दौरान यह भी पता चला कि यह तीनों आरोपी इस मामले में फरार आरोपी मिलिंद तेल तुम्बडे के संपर्क में भी थे. मिलिंद को सीपीआई माओवादी के शहरी नेटवर्क के बारे में खासी जानकारी पता है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि इन लोगों ने कबीर कला मंच के सदस्यों द्वारा जंगल में अपने दौरे के दौरान माओवादी आंदोलन से संबंधित विभिन्न विषयों पर हथियार और विस्फोटक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था. एनआईए का दावा है कि इन तीनों को फरार आरोपी मिलिंद के बारे में कई जानकारियां पता हैं और पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें:

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर आया सुशांत सिंह की बहन का बयान, ट्वीट कर कही है ये बात 

Mirzapur 2 से लेकर Bigg Boss 14 तक, इस साल ये शो करेंगे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन