नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच कर रही एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. रिया की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक हैशटैग ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "भगवान हमारे साथ है."



एनसीबी ने गिरफ्तारी से पहले रिया से रविवार और सोमवार को घंटों पूछताछ की थी. पहले दो दिनों तक ड्रग्स लेने से इनकार करने के बाद आज तीसरे दिन रिया ने एनसीबी के सामने ड्रग्स लेने की बात कुबूल कर ली. रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बात का एलान नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एनसीबी रिया की गिरफ्तारी की पुष्टि करेगी.


गिरफ्तारी के बाद एनसीबी रिया का मेडिकल चेकअप कराएगी और फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच एनसीबी ने कहा है कि वो रिया कि रिमांड की मांग नहीं करेगी. एनसीबी का कहना है कि जितनी पूछताछ करनी थी, वो हो चुकी है. बता दें कि एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी.


इस दौरान एनसीबी ने उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और सुशांत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से आमना-सामना कराया. गौरतलब है कि एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी.


बिहार के डीजीपी ने कही ये बात
रिया की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि सबूत मिलने के बाद ही रिया की गिरफ्तारी हुई है. सुशांत को इंसाफ मिलने की ओर यह पहला कदम है. रिया पूरी तरह एक्सपोज हो गईं हैं कि उनका ड्रग्स माफिया के साथ संपर्क था.