Bengaluru News: बेंगलुरु में एक महिला के साथ रैपिडो ड्राइवर की बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि रैपिडो ड्राइवर ने राइड के दौरान ही महिला के सामने मास्टरबेट किया. यही नहीं उतरने के बाद भी उसने महिला का पीछा नहीं छोड़ा. बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार (22 जुलाई) को आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.


महिला ने ट्विटर पर अपनी आपबीती शेयर की थी और बताया कि कैसे रैपिडी बाइक टैक्सी का इस्तेमाल करने के बाद उसे यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था. महिला ने बताया कि उसके साथ ये वाकया शुक्रवार (21 जुलाई) को हुआ.


मणिपुर हिंसा के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन में हुई थी शामिल


महिला ने ट्वीट में घटना की जानकारी देते हुए बताया, वो मणिपुर हिंसा के पीड़ितों के समर्थन में टाउन हाल में एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने गई थी. प्रदर्शन के बाद उसने इलेक्ट्रॉनिक सिटी जाने के लिए एक रैपिडो बाइक टैक्सी बुक की. जब राइडर महिला को लेने के लिए पहुंचा तो रैपिडो एप में रजिस्टर्ड बाइक की जगह दूसरी बाइक लेकर आया था.


महिला ने आगे बताया, यात्रा के दौरान हम एक सुनसान इलाके में पहुंच गए, जहां दूसरी कोई गाड़ी नहीं थी. तभी चौंकाते हुए, ड्राइवर एक हाथ से बाइक चलाने लगा और बाइक चलाते हुए ही मास्टरबेट करने लगा. महिला ने बताया कि इस पूरे वाकये के दौरान वो अपनी सुरक्षा के डर के चलते पीछे चुप बैठी रही.


पर्सनल नंबर पर करने लगा मैसेज


महिला ने घर से 200 मीटर पहले ही ड्राइवर को उसे छोड़ देने को कहा, ताकि उसे लोकेशन का पता न चले, लेकिन इससे महिला की परेशानी कम नहीं हुई. राइड खत्म होने के बाद उसे ड्राइवर के कॉल और व्हाट्सएप पर मैसेज आने शुरू हो गए. जिसके बाद महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. ड्राइवर के व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट भी उसने शेयर किया है.


महिला ने रैपिडो को टैग करते हुए सवाल किया कि ड्राइवर की बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए क्या किया जाता है. आप सुनिश्चित करें कि आपकी सेवा में रजिस्टर्ड लोगों पर यात्रा के दौरान भरोसा किया जा सकता है? वो (ड्राइवर) अभी भी मुझे अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने महिला के ट्वीट को संज्ञान लेते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है


यह भी पढ़ें


Karnataka High Court: 'साबित करो शादी कानूनी है', हाई कोर्ट ने हिंसा के आरोपों से पति को किया बरी, कहा- दूसरी पत्नी को हक नहीं