Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक मोहन ने बेंगलुरु के एक लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (1 मार्च) को हुए धमाके को ‘बम विस्फोट’ बताते हुए कहा कि जांच जारी है और इसमें संलिप्त लोगों को ढूंढ निकाला जाएगा.


डीजीपी ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा, ‘‘दोपहर एक बजे (कैफे में) बम विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोग घायल हुए हैं, किसी की हालत गंभीर नहीं है. हम जांच कर रहे हैं. एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) दल पहुंच गए हैं और वे जांच कर रहे हैं. नगर पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं. हम निश्चित रूप से पता लगा लेंगे कि यह किसने किया.’’


'घायलों में कैफे के कर्मी और ग्राहक'


डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों में कैफे के कर्मी और ग्राहक, दोनों शामिल हैं.


यह पूछे जाने पर कि क्या विस्फोट में ‘आईईडी’ का इस्तेमाल किया गया, उन्होंने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं. एफएसएल दल की ओर से नमूने एकत्र करने के बाद हम इसकी पड़ताल करेंगे.’’


DGP ने सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक के गृह मंत्री से की बात


पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर से बात की और घटना की सूचना उनसे साझा की. घटनास्थल पर कुछ बैटरी बरामद होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एफएसएल दल के जांच करने के बाद स्पष्टता आएगी. मोहन ने यह भी कहा कि घटना के बारे में सूचना राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और खुफिया ब्यूरो (IB) को दी जा चुकी है.


क्या बोले डिप्टी CM डीके शिवकुमार?


कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ''यह कम तीव्रता का धमाका था, इसमें एक घंटे बाद धमाका होने के लिए टाइमर लगा हुआ था.'' वहीं, पुलिस के मुताबिक, कैफे विस्फोट मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले अधिकारियों ने कैफे में सिलेंडर में धमाका होने का संदेह जताया था.


यह भी पढ़ें- Amanatullah Khan Case: ‘जमानत नहीं दे सकते’, वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान को नहीं मिली कोर्ट से राहत