Bengaluru Blast Updates: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (1 मार्च) को धमाका हुआ. कैफे में रखे गए विस्फोटकों से भरे बैग के जरिए धमाके को अंजाम दिया गया. वहीं, बेंगलुरु ब्लास्ट के एक दिन बाद शनिवार (2 मार्च) को बैग रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहली तस्वीर सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स टोपी, मास्क और हाथ में आईईडी से भरा बैग लेकर कैफे में दाखिल होता है और फिर उसे वहां रखकर चला जाता है. 


बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे शहर के सबसे फेमस कैफे में से एक है. पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध शख्स ने कथित तौर पर बैग कैफे के भीतर रखा और धमाका होने से पहले वहां से गायब हो गया. संदिग्ध व्यक्ति के साथ देखे गए एक शख्स को भी हिरासत में लिया गया है और बेंगलुरु पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. ये व्यक्ति बेंगलुरु का ही रहने वाला है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी हुई है. 






वीडियो में क्या देखा जा सकता है? 


सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध अपने चेहरे को मास्क से ढके हुए है. उसने चश्मा लगाया हुआ है और सिर पर टोपी पहनी हुई है. उसे कैफे के भीतर इडली लेकर जाते हुए भी देखा जा सकता है. रामेश्वरम कैफे में हुआ ये धमाका शुक्रवार को दोपहर 12.50 बजे से 1 बजे के बीच हुआ. ब्लास्ट की वजह से कैफे में मौजूद 10 लोग घायल हो गए. वर्तमान में फॉरेंसिक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड घटनास्थल की जांच कर रहे हैं. 


बस से आया था संदिग्ध: कर्नाटक गृह मंत्री


कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वरम ने कहा, 'हमने कई सारी टीमों का गठन किया है. हमने सीसीटीवी फुटेज से कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं. जिस वक्त धमाका हुआ, उस वक्त वहीं से बीएमटीसी की बस गुजर रही थी. हमें जानकारी मिली है कि संदिग्ध बस से आया था. हम लोग आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे.' 


उन्होंने कहा, 'हमारी टीमें बेहतरीन काम कर रही हैं. ब्लास्ट के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया था. फॉरेंसिक टीम काम कर रही है. हम आज दोपहर एक बजे बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हाई-लेवल पुलिस अधिकारियों के साथ इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें ब्लास्ट पर बात होगी.'


यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज


बेंगलुरु पुलिस ने ब्लास्ट के सिलसिले में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि इस संबंध में, एचएएल पुलिस थाने में यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बयान में कहा गया है कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल का दौरा किया है तथा मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Bengaluru Blast: 'रवा इडली की ऑर्डर, कैफे में IED से भरा छोड़ा बैग और...' बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट में आरोपी की पहचान