Avalanche In Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार (28 फरवरी) को ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई. यहां माणा गांव के नजदीक रोड बना रहे 57 मजदूर बर्फ में दब गए. फिलहाल ITBP और BRO की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. अब तक 10 मजदूरों को निकाला भी जा चुका है. SDRF को भी रवाना कर दिया गया है. इस हादसे के बाद अब तक क्या-क्या हुआ, यहां पढ़ें...

  1. चमोली में बद्रीनाथ धाम के नजदीक माणा गांव के पास बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) द्वारा रोड का काम चल रहा है. शुक्रवार को अचानक हिमस्खलन से यहां काम कर रहे 57 मजदूर बर्फ में दब गए. इसके बाद फौरन BRO के जवानों ने मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया.
  2. SDRF भी रवाना कर दी गई है. SDRF ने बयान जारी कर रहा, 'हादसे की सूचना के प्राप्त होते ही SDRF कमांडेंट के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए नजदीकी पोस्ट जोशीमठ से SI देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में SDRF टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं. साथ ही गौचर एवम सहस्रधारा, देहरादून पोस्ट पर हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को तैयार कर दिया गया है.'
  3. SDRF के साथ ही NDRF भी हादसा स्थल के लिए रवाना हो गई है लेकिन हाइवे बंद होने के कारण वो रास्ते में ही फंसे हैं. हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है. मौसम खराब होने के चलते हवाई मार्ग भी बंद है. हादसे के बाद ही इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने यहां बचाव कार्य शुरू कर दिया था. सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. 
  4. चमोली जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने IRS से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को बाधित हुई सड़कों पर यातायात सुचारू करने तथा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों का सुधारीकरण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि एयर फोर्स से मदद मांगी जा रही है.
  5. BRO के मेजर प्रतीक काले ने बताया कि 57 मजदूर कार्य कर रहे थे. मजदूरों के कैंप के पास ही हिमस्खलन हुआ. 10 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. शेष मजदूरों को रेस्क्यू करने का कार्य गढ़वाल-9 ब्रिगेड और BRO द्वारा किया जा रहा है.
  6. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है. भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.
  7. गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से इस पूरे हादसे की जानकारी लेकर मजदूरों को जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के उपायों को लेकर चर्चा की है.
  8. खराब मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए उत्तराखंड के आपातकालीन परिचालन केंद्र से उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के जिलाधिकारियों को सावधानियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें...

Pune Rape Case: कैसे पकड़ा गया बस में हैवानियत करने वाला? खोजी कुत्ते, ड्रोन, सैकड़ों पुलिसकर्मी और 68 घंटे