Atique Ahamed Update News: माफिया अतीक अहमद (Atique Ahamed) सोमवार को साबरमती जेल से प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी जेल पहुंच गया था. अतीक को स्पेशल हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. आज (28 मार्च) उसकी कोर्ट में पेशी होनी है. इससे पहले उसने सुबह जेल प्रशासन से अपनी दाढ़ी बनवाने की गुजारिश की. इसके बाद उसकी दाढ़ी बनवा दी गई. 


सूत्रों के मुताबिक, अतीक कोर्ट जाने के लिए जेल से रवाना हो चुका है. दोपहर करीब 12 बजे नैनी जेल से निकाला. 12.30 बजे उसे कोर्ट में पेश होना है. उमेश पाल हत्याकांड मामले के तीन आरोपी अतीक, उसका भाई अशरफ और तीसरे आरोपी फरहान को अलग-अलग जेल वैन में कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट ले जाया जाएगा. 


जेल में कैसी गुजरी रात 


अतीक को नैनी जेल में 10*15 स्क्वायर फीट की हाई सिक्युरिटी बैरक में रखा गया है. रात वो 9 बजे सो गया था. हालांकि, वह बीच-बीच में उठता रहा. अतीक ने रात करीब 4 बजे जेलकर्मी से बाहर टहलने की भी गुजारिश की थी. उसने कहा कि उसे बेचैनी और सरदर्द हो रहा है इसलिए वो थोड़ी देर खुली हवा में टहलना चाहता है. अतीक को जेल में आम कैदियों की तरह सामान्य खाना परोसा गया था. सुनवाई के लिए ले जाते वक्त 1एसीपी, 5 एसएचओ, 20 से ज्यादा दरोगा और भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल काफिले के साथ चलेंगे.


क्या है पूरा मामला


अतीक अहमद पर आरोप है कि 2006 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का उसने अपहरण करवाया था. इसी मामले में आज (28 मार्च) अतीक को प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है. अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ और तीसरे आरोपी फरहान को भी कोर्ट में पेश किया जाना है. 


ये भी पढ़ें: 


जिस रूट से अतीक को कोर्ट ले जाया जाएगा, वहां 300 से ज्यादा जवान, पीएसी की भी तैनाती, कोर्ट से जेल तक बैरिकेडिंग