नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. असम में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश के केवल दो-तीन संपन्न उद्योगपतियों के लिए ही काम करते हैं, वह जनता की जेब से धन खींच कर उन्हें दे देते हैं.


राहुल गांधी ने कहा कि असम में बहुत सारे सरकारी पद खाली हैं, हम उन पदों को भर कर रोजगार देंगे. हम छोटे और मिडिल साइज बिजनेस की मदद करेंगे, उन इंडस्ट्रीज की मदद करेंगे जिससे रोजगार सृजन होगा. हम असम के लाखों युवाओं को रोजगार देने की गारंटी देते हैं. उन्होंने कहा कि आपके इतिहास, भाईचारे, भाषा और संस्कृति पर बीजेपी आक्रमण करती है. हम आपकी भाषा, परंपरा और संस्कृति की रक्षा करेंगे.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रदेश आपका प्रदेश है, इसको नागपुर से नहीं चलाया जा सकता. ये लोग पूरा का पूरा असम दूसरों के हवाले कर रहे हैं. आपका यहां एयरपोर्ट था, एयरपोर्ट अडाणी को पकड़ा दिया.


कांग्रेस नेता ने कहा कि जो आपका है, यह आपसे छीनकर उन्हीं तीन-चार उद्योगपतियों को देते हैं. चाहे एयरपोर्ट्स हों, टी गार्डन हों, जो भी आपका है, उसका पैसा ये आपसे छीन कर ले जाते हैं. कांग्रेस की सरकार बनेगी, महाजोत की सरकार बनेगी. आपके अधिकारों की रक्षा करेगी. गरीबों के अधिकारों की रक्षा करेगी. जो आपका है, वो आपको वापस दिलवाएगी.


राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको पांच गारंटी दे रहे हैं. पहला ये कि सीएए को हम लागू नहीं होने देंगे. दूसरा ये कि चाय बागान मजदूरों को 365 रुपया प्रति दिन मिलेगा. हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे. चौथा ये कि महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह देंगे और पांचवीं गांरटी ये कि हम असम के युवाओं को 5 लाख रोजगार देंगे.


BJP यहां आकर कहती है विकास नहीं हुआ, तो दिल्ली का क्या हुआ? लड्डू...ममता का केन्द्र पर हमला