Himanta Vishwa Sharma: केंद्र सरकार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की सुरक्षा बढ़ाकर जेड-प्लस क्लास में कर दी है. अधिकारियों ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा हिमंत विश्व शर्मा (53) को अभी तक पूर्वोत्तर राज्यों में यात्रा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की VIP सिक्योरिटी युनिट के तरफ से जेड क्लास की सिक्योरिटी मिली हुई थी.


असम के मुख्यमंत्री की सुरक्षा को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जेड-प्लस के CRPF सुरक्षा कवर से बढ़ाकर अखिल भारतीय आधार पर जेड प्लस श्रेणी के CRPF सिक्योरिटी कवर में अपग्रेड कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में सुरक्षा संबंधी समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CRPF को भारत में यात्रा के दौरान शर्मा की सुरक्षा बढ़ाकर जेड-प्लस श्रेणी की करने का निर्देश दिया है.


तेलांगना के हैदराबाद दौरे पर लगी थी सुरक्षा में सेंध


असम के सीएम शर्मा जब सितंबर के महीने में हैदराबाद गए थे. तब उनकी सिक्योरिटी में उनके सेंध लग गया था. जनता को संबोधित करने के दौरान एक आदमी ने उनके हाथ से माइक छीन लिया था. फिर लोगों ने उस आदमी को पकड़ के मंच से नीचे उतर दिया. इन चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जेड प्लस क्लास की सिक्योरिटी देने का फैसला लिया.


असम के एजुकेशन मिनिस्टर रह चुके हैं


इससे पहले वे असम के एजुकेशन मिनिस्टर रह चुके हैं. अक्सर सीएम शर्मा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में भी रहते है. एक बार उन्होंने ट्वीट पर दिल्ली के स्कूलों की स्थिति पर वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए थे. केजरीवाल ने भी ट्वीट करके अपनी बात भी रखी थी. असम में मदरसों के लिए की गई कार्रवाई के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की है. वह CAA और NRC को लेकर दिए बयानों के बाद भी चर्चा में रहे थे.


क्या होती है Z-PLUS सुरक्षा?


इनके चारों तरफ कड़ी सिक्योरिटी होती है. जेड प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी में कुल 58 कमांडो तैनात होते हैं. सिक्योरिटी मामलों की ब्लू बुक की मानें तो Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO एक समय मे राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं. उपराष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री,सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट जज,राज्यपाल, मुख्यमंत्री, महत्वपूर्ण केंद्रीय मंत्री, प्रमुख नेता, प्रसिद्ध कलाकार,कोई खिलाड़ी,देश का कोई प्रसिद्ध तथा महत्वपूर्ण नागरिकों को यह सुरक्षा दी जाती है.  


ये भी पढ़ें:Education Policy: दिल्ली के बाद अब Assam भी लागू करेगा 'पास-फेल' सिस्टम, जानिए ऐसा क्यों