Cruise Drugs Case: ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान ने मुंबई के आर्थर रोड जेल के अंदर से शाहरुख खान और गोरी खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की. जेल में कुल 3200 कैदी हैं और कोरोना के नियमों के मुताबिक जेल में आकर मुलाकात करने की इजाजत नहीं है. इस वजह से जेल प्रशासन कैदियों को उनके परिजन से बात करवाने के लिए वीडियो कॉल का ऑप्शन देते हैं.


हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, कोरोना की वजह से जेल में बंद सभी आरोपी/कैदी हफ्ते में दो बार अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं. एक कैदी को उसके घर वालों से बात करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का समय दिया जाता है.


आपको बता दें कि आर्थर रोड जेल में सिर्फ 11 फोन हैं, जिसके पास वीडियो की सुविधा नहीं होती उसे फोन पर बात करने की इजाजत दी जाती है. जिन परिजनों के पास वीडियो की व्यवस्था होती है उसे व्हॉट्सएप कॉल के जरिए बात करवाई जाती है.


आर्यन की जमानत पर 20 अक्टूबर को होगा फैसला
मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने आर्यन खान को बड़ा झटका देते हुए गुरुवार को उनके और अन्य सह-आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर अपना आदेश 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया. वहीं एनसीबी ने अदालत में आर्यन को 'नशेड़ी' करार दिया और कहा कि वह नियमित रूप से ड्रग्स के सेवन का आदी है.


अदालत की ओर से मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखने के बाद बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य सह-आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को अगले कई दिनों तक सार्वजनिक छुट्टियों के कारण अगले पांच दिनों के लिए आर्थर रोड सेंट्रल जेल और भायखला महिला जेल में न्यायिक हिरासत में रहना होगा.


ये भी पढ़ें-
Singhu Border पर युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाया


आर्यन खान: कैदी नंबर 956, खान परिवार ने आखिर क्यों भेजे 4500 रूपये?