Aryank Khan Drug Case: NCB ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्रूज पर ड्रग्स मिलने के मामले में शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी. इस सिलसिले में उन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. मामले में आर्यन खान के अलावा 19 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. दो को छोड़कर सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. केवल 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, आर्यन समेत 6 लोगों को सबूत न मिलने के कारण छोड़ दिया गया है.


इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को पूछा कि क्या कथित मादक द्रव्य जब्ती मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट देने के बाद स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े और उनकी निजी सेना के खिलाफ अब कार्रवाई करेगा ?




क्या बोले नवाब मलिक ?
मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मलिक जेल में बंद हैं. उनकी टिप्पणी ‘ऑफिस ऑफ नवाब मलिक’नाम के ट्विटर अकाउंट से सामने आई है. ‘फर्जीवाड़े का खुलासा’ और ‘सच की जीत’ हैशटैग के साथ किए गए ट्वीट में कहा गया कि “आर्यन खान और पांच अन्य को अब क्लीन चिट मिल गई. क्या एनसीबी समीर वानखेड़े, उनकी टीम और निजी सेना के खिलाफ कार्रवाई करेगी? या वह दोषियों को बचाएगी?”


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता मलिक पहले व्यक्ति थे जिन्होंने तब मुंबई में एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक रहे वानखेड़े द्वारा पिछले साल अक्टूबर में एक क्रूज पर की गई छापेमारी को लेकर सवाल उठाए थे. इस छापेमारी के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था.


मलिक ने पहले भी उठाए थे सवाल ?
मंत्री ने वानखेड़े के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि आर्यन को उनके पिता, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से पैसे लेने के लिए झूठे मामले में फंसाया गया था. मलिक ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी समीर वानखेडे के अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र की वास्तविकता पर भी सवाल उठाए.


Mumbai Cruise Drugs Case: समीर वानखेड़े पर गिरेगी गाज, खराब जांच के लिए सरकार लेगी कड़ा एक्शन


Anil Deshmukh Hospitalised: जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती