Delhi Government vs LG: आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के एलजी से केंद्र सरकार के अधीन दिल्ली पुलिस में हुए 350 करोड़ रुपये के घोटाले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की है. इसके साथ ही, साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में महिला पर हुए जानलेवा हमले की घटना को दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का परिणाम बताया है. 


शुक्रवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से सीधा सवाल किया. उन्होंने पीएम से पूछा है कि दिल्ली पुलिस आपके अधीन आती है. क्या इसकी जांच होगी और क्या दोषी जेल जाएंगे? कानून व्यवस्था पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. 


लोगों की सुरक्षा राम-भरोसे नहीं छोड़ें


उन्होंने कहा कि दूसरों के कामों में अड़चन डालने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने-अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. अगर कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई और कर ले. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा राम-भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.


सौरभ भारद्वाज का एलजी पर हमला


दूसरी तरफ, AAP के मुख्य प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एलजी वी के सक्सेना पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली पुलिस एलजी साहब की जिम्मेदारी है. ऑडिट में सामने आया है कि एलजी साहब की नाक के नीचे पुलिस विभाग में प्रोफेशनल सर्विस के पैसे को डायवर्ट कर फर्जी बिलों के जरिए 350 कोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. आम आदमी पार्टी की मांग है कि एलजी अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस घोटाले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराएं.


पुलिस अफसरों ने 350 करोड़ रुपये का घोटाला किया- भारद्वाज 


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी जानना चाहती है कि एलजी ने इस मामले में अब तक क्या किया है? साथ ही केंद्र सरकार को भी ये बताना चाहिए कि यह कैसे संभव है कि दिल्ली पुलिस के अंदर बड़े-बड़े पुलिस अफसरों ने 350 करोड़ रुपये का घोटाला किया और इसकी जांच दिल्ली पुलिस ही कर रही है. ऐसा क्यों है कि जिस संस्थान ने घोटाला किया, वही संस्थान उसकी जांच कर रहा है और एलजी साहब चुप बैठे हैं. 


सीबीआई-ईडी कहां हैं?


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूछा कि सीबीआई-ईडी कहां हैं? अब तक तो एलजी को इस घोटाले की जांच के लिए सीबीआई-ईडी को चिट्ठी लिख देनी चाहिए थी. दिल्ली पुलिस में नकली बिलों के नाम पर 350 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. अब तक तो इसकी ईडी-सीबीआई से जांच शुरू हो जानी चाहिए थी. एलजी को बताना चाहिए कि वो चुप रह कर किसको बचाना और छिपाना चाहते हैं? क्योंकि इस घोटाले के लिए पूरी तरह से एलजी जवाबदेह हैं. 


एलजी अपनी स्थिति स्पष्ट करें- भारद्वाज 


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि दिल्ली पुलिस में हुए 350 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर एलजी अपनी स्थिति स्पष्ट करें और स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराएं. एलजी साहब जनता को यह भी बताएं कि दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या किया है और आगे उनका क्या प्लान है.


हमले की घटना जनता के सामने रखी


सौरभ भारद्वाज ने साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में महिला के उपर हुए जानलेवा हमले की घटना दिल्ली की जनता के सामने रखी. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के किसी राज्य में सबसे सुरक्षित जगह कोर्ट होता है. लेकिन आज दिल्ली के साकेत जिला न्यायालय परिसर में एक महिला के उपर फायरिंग की गई. हाईकोर्ट का सख्त आदेश है कि बिना मेटल डिटेक्टर के अंदर गए कोई भी कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है. हर प्रवेश द्वार पर पुलिस तैनात रहती है. पुलिस तलाशी करने के साथ ही आईडी कार्ड भी देखती है. इसके बावजूद उसकी इंट्री कैसे हो गई? 


कोर्ट के अंदर हथियार कैसे आए?


उन्होंने कहा कि कोर्ट के अंदर हथियार कैसे आ गया? पुलिस क्या कर रही है? एक-डेढ़ हफ्ते पहले भी द्वारका के अंदर एक नामी वकील की हत्या कर दी गई. वकील द्वारका कोर्ट से आ रहे थे. एलजी साहब क्या कर रहे हैं? सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली के अंदर रह रहे बुजुर्ग दंपति की दिन दहाड़े निर्मम हत्याएं और लूटपाट हो रही हैं. पॉश कॉलोनियों में भी महिलाओं की चेन और मोबाइल स्नैचिंग हो रही है. घर के बाहर से गाड़ी चोरी हो रही है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी के मामले में भी अब पुलिस आरोपी को नहीं ढूंढ पाती है. एलजी साहब कहां हैं, क्या कर रहे हैं?


एलजी को थाने में जाकर फोटो खिंचवानी चाहिए


सौरभ भारद्वाज ने सरकार कामकाज में एलजी पर बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी साहब दिल्ली जल बोर्ड के सीवर और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंच जाते हैं. इरिगेशन फ्लड के अंदर दिल्ली सरकार पैसा दे रही है और काम कर रही है और एलजी जाकर अपनी फोटो खिंचवाते हैं. उनको थाने में भी जाकर अपनी फोटो खिंचवानी चाहिए. साकेत कोर्ट परिसर में महिला पर हमला हो गया, वहां भी जाकर उनको फोटो खिंचवानी चाहिए. 


उन्होंने कहा कि द्वारका में वकील की हत्या हो गई, उसके घर जाकर उनको फोटो खिंचवानी चाहिए. यह तो उनका काम है. नए साल पर एक महिला की निर्मम हत्या की गई. उसको 22 किलोमीटर तक घसीटा गया, एलजी साहब वहां भी नहीं गए. वहां जाकर भी एलजी को फोटो खिंचवानी चाहिए थी. एलजी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, लेकिन वे नाले-नाले घूम रहे हैं और दिल्ली की कानून-व्यवस्था खराब हो रखी है.


ये भी पढ़ें: Eid ul Fitr 2023: 'ईद मुबारक...', सीएम योगी, अखिलेश यादव और कांग्रेस ने दी बधाई