Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (22 मई) को ऐलान किया कि वो विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस की जीत पर प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. अरविंद केजरीवाल ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का ऐलान किया. आम आदमी पार्टी के संयोजक ने पीटीआई से स्वाति मालीवाल के मामले पर भी खुलकर बात की.

AAP नेता ने स्वाति मालीवाल के मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और न्याय दिया जाए. स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर सीएम आवास में उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था.

'पीएम बनने का नहीं कोई इरादा'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर 'इंडिया' गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतता है तो मेरा अगला प्रधानमंत्री बनने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक छोटी दल है, जो केवल 22 सीट पर चुनाव लड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि अगर 'इंडिया' गठबंधन सत्ता में आता है तो वह न्यायपालिका को मौजूदा ''अत्यधिक दबाव'' से मुक्त करेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पांच जून को जेल से उनकी रिहाई भी सुनिश्चित करेगा, क्योंकि उनके खिलाफ सभी मामले फर्जी हैं.

गौरतलब है कि अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल अपनी चुनावी रैलियों में कहते रहे हैं कि अगर विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन जीतता है तो चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के अगले दिन वह जेल से मुक्त हो जाएंगे.

'न्यायपालिका पर नहीं रहेगा कोई दबाव'

पीटीआई वीडियो को दिए गए साक्षात्कार में केजरीवाल से पूछा गया कि वह ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं, जिसका अर्थ है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बावजूद 'इंडिया' गठबंधन उन्हें मुक्त कराने के लिए अदालत की बांह मरोड़ देगा.

केजरीवाल ने जमानत पर रिहा होने के बाद किसी मीडिया प्रतिष्ठान को दिए अपने पहले साक्षात्कार में कहा, 'न्यायपालिका इस समय काफी दबाव में है. हर कोई जानता है कि वह अब कितने दबाव में काम कर रही है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मतलब यह है कि जीतने की स्थिति में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार भी उन्हें रिहा कराने के लिए अदालतों पर दबाव डालेगी, केजरीवाल ने कहा, ''हम कोई दबाव नहीं डालेंगे, लेकिन अगर न्यायपालिका से दबाव हटा दिया जाए तो न्याय निष्पक्षता से मिलना शुरू हो जाएगा.''

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Elections 2024: रांची में प्रियंका गांधी ने आदिवासी महिलाओं के साथ किया डांस, आप भी देखें कदम और ताल का ये कॉम्बिनेशन