Apple iPhone Alert News: टेक्नोलॉजी कंपनी एपल ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को कई सारे भारतीय विपक्षी नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा है. इसमें चेतावनी दी गई है कि उनके आईफोन को 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स' के जरिए निशाना बनाया गया. मैसेज में कहा गया है कि एपल का मानना है कि आपकी एपल आईडी से जुड़े हुए आईफोन को स्टे स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए रिमोटली कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है. विपक्षी नेताओं ने खुद इसकी जानकारी दी है.


नेताओं के अलावा कुछ पत्रकारों को भी एपल के जरिए अलर्ट मैसेज मिलने की बात सामने आई है. जिन नेताओं को एपल के जरिए अलर्ट भेजा गया है, उसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी मेंबर पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी अलर्ट भेजा गया है.


एपल के अलर्ट में क्या कहा गया? 


अलर्ट मैसेज में चेतावनी देते हुए कहा गया है, 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं. अटैकर्स आपकी एपल आईडी के जरिए रिमोटली आईफोन का एक्सेस लेने की कोशिश कर रहे हैं. ये अटैकर्स आपको व्यक्तिगत तौर कर रहे हैं. यदि आपके डिवाइस के साथ किसी स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, कम्युनिकेशन और यहां तक ​​कि कैमरा और माइक्रोफोन तक रिमोटली पहुंच पा सकते हैं. इस चेतावनी को गंभीरता से लीजिए.'


विपक्षी नेताओं ने क्या कहा? 


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'डियर मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?' टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्हें अभी एपल की तरफ से चेतावनी मिली है कि सरकार उनके आईफोन और मेल आईडी को हैक करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सरकार पर निशाना भी साथा है. समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने बताया कि एपल के जरिए अखिलेश यादव को भी चेतावनी वाला मैसेज मिला है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की निजता पर यह हमला गैरकानूनी है. 


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एपल थ्रेट नॉटिफिकेशन के जरिए मालूम चला कि मेरे फोन को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आगे शायराना अंदाज में कहा कि ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं. साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं.


यहां देखें विपक्षी नेताओं के ट्वीट




















यहां गौर करने वाली बात ये है कि जितने भी विपक्षी नेताओं को अलर्ट भेजा गया है. वे सभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. इनमें से कुछ नेता ऐसे हैं, जो सरकार की आलोचना करते रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: भारत के युग की हो गई शुरुआत, बजने वाला है पूरी दुनिया में डंका, इस दिग्गज कंपनी ने कही ये बात