रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिन के रांची दौरे पर बुधवार सुबह दस बजे विशेष विमान से पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट से बाहर आते ही बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के उद्घोष और ढोल नगाड़ों के साथ अमित शाह का भव्य स्वागत किया. बीजेपी अध्यक्ष साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी की समीक्षा करेंगे.
दो हजार से अधिक मोटरसाइकिल सवार बीजेपी कार्यकर्ता शाह की अगवानी में उनके आगे चल रहे थे. स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शाह पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे.
बीजेपी अध्यक्ष यहां पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी पदाधिकारियों एवं आदिवासी नेताओं से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी का जायजा लेंगे. बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने बताया कि अमित शाह पार्टी कार्यालय में ही बैठकें करेंगे. रांची में ही रात्रि विश्राम कर वह 12 जुलाई को पटना रवाना हो जायेंगे.
साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां 14 में से 12 सीटें जीती थीं. जबकि मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा को महज दो सीटें ही प्राप्त हुई थीं. कांग्रेस, आरजेडी और बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा का यहां खाता भी नहीं खुल सका था. इस बार बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां लामबंद होने की तैयारी में हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि शाह का मीडिया से बातचीत का कोई कार्यक्रम नहीं है.